गोंडा, उत्तर प्रदेश: अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सांसद और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका जन्मदिन नहीं, बल्कि जन्मदिन से पहले मिला बेहद महंगा गिफ्ट है।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब से आए लोगों ने बृजभूषण शरण सिंह को करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का घोड़ा गिफ्ट में दिया है। बताया जा रहा है कि यह खास घोड़ा पंजाब के तेजवीर बराड़ की ओर से भेजा गया है। इस गिफ्ट की चर्चा पूरे गोंडा जिले में हो रही है।