Jagannath Bhakt Dhanu: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक नन्ही बच्ची धनु की कहानी बयान करता है,
जो एक दुर्लभ स्किन समस्या से जूझ रही है, लेकिन उसके चेहरे पर कभी शिकन नहीं दिखती।
धनु भगवान जगन्नाथ की बहुत बड़ी भक्त है।
वो अपनी बीमारी को अपनी पहचान नहीं बनाती,
बल्कि अपनी भक्ति, मुस्कान और हिम्मत से
लोगों को सकारात्मकता और आस्था की राह दिखा रही है।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि
धनु को उसके परिवार का पूरा साथ है,
जो उसे कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बना रहा है।
आज सोशल मीडिया पर
लाखों लोग “जय जगन्नाथ” लिख रहे हैं,
लेकिन सवाल यह भी है कि
क्या हमारी भक्ति शब्दों तक सीमित है
या हम किसी की ज़िंदगी सच में आसान भी बना सकते हैं?
यह वीडियो
दया नहीं, संवेदना, समझ और इंसानियत की बात करता है।
#Dhanu
#JagannathBhakt
#LittleDevotee
#EmotionalVideo
#RareSkinCondition
#InspiringGirl
#FaithOverDisease
#BhaktiShakti
#IndianDevotion
#HumanityMatters
#SupportNotTroll
#PositiveVibes
#ViralIndianStory
#StrongChild
#JayJagannath