Ajaz Khan ने Nitish Kumar के खिलाफ हिजाब विवाद पर तीखा बयान दिया। पटना, Bihar में एक महिला का burqa / hijab खींचे जाने की घटना के बाद Ajaz Khan ने कहा कि इस तरह की हरकतें भक्तों और आम लोगों की भावनाओं के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि धर्म और परंपरा का सम्मान होना चाहिए और कोई भी धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।
#AjazKhan #NitishKumar #HijabControversy #PatnaNews #BurqaIncident #filmibeat
~HT.178~