Femina Miss India 1964 Meher Castelino के निधन से फैशन और मीडिया इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 81 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पहली Femina Miss India थीं, जिन्होंने ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में इतिहास रचा और आने वाली पीढ़ियों के लिए रास्ता खोला। Femina Miss India Organization ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए उन्हें एक सच्ची pioneer बताया। उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक ऐसा नाम खो दिया, जिसकी विरासत हमेशा याद रखी जाएगी।
#MeherCastelino #FeminaMissIndia1964 #MissIndia #IndustryMourns #RestInPeace #filmibeat
~HT.178~