भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के विदेश दौरे के अंतिम चरण में हैं। पीएम मोदी को मंगलवार को इथियोपिया के सबसे बड़े सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए बुधवार को इथियोपिया की सरकार और वहां की जनता का आभार जताया। वहीं पीएम मोदी को सम्मान मिलने के बाद एनडीए नेताओं ने इसे विदेशों में भारत का सम्मान बताया है।
#PMModi #NarendraModi #IndiaEthiopia #GlobalIndia #InternationalHonor #DiplomaticSuccess #IndiaOnWorldStage #ModiForeignVisit #NDA #PrideOfIndia