प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया की संसद को संबोधित करते हुए भारत-इथियोपिया के गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ सम्मान को भारत की जनता की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते लगभग 2000 वर्ष पुराने हैं, जब व्यापार के साथ-साथ विचारों और जीवनशैली का भी आदान-प्रदान हुआ। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सैनिकों की भूमिका का उल्लेख किया और वंदे मातरम् व इथियोपिया के राष्ट्रगान में मातृभूमि के प्रति समान भावनाओं को साझा किया।
#pmmodi #ethiopia #ethiopiaparliament #PMModiVisit #PMModiVisitUpdate #PMModiVisitNews #NarendraModi #PMModi #ModiForeignPolicy #PMModiEthiopiaVisit #EthiopiaVisit #IndiaEthiopiaRelations
~HT.178~