एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वे एक पेपर को हाथ में लिए हुए दिखाई दे रही हैं। पोस्ट की गई तस्वीर में हिमानी शिवपुरी के लुक की बात करें तो वे एक ट्रडिशनल साड़ी में नजर आ रही हैं और कुछ पढ़ते हुए उस परकॉन्सेंट्रेट करती दिख रही हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वे शूट से पहले कैरेक्टर को प्ले करने के लिए कैसे प्रिपेयर करती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस खास पोस्ट पर कमेंट कर प्यार बरसाते दिखे।
#HimaniShivpuri #ActressLife #SocialMediaPost #TraditionalSaree #ActorPreparation #BehindTheScenes #Focus #Concentration #MovieCareer #TVSerials #IconicRoles #DilwaleDulhaniaLeJayenge #KuchKuchHotaHai #HumAapkeHainKoun #KabhiKhushiKabhiGham #SasuralSimarKa #HappuKiUltanPaltan #ShotPreparation #SceneConcentration #ActingSkills #ProfessionalLife #RolePreparation #ShootingTime #IANS