Birthday Special: 39th बर्थडे पर Richa Chadha का मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस तक का सफर!

IANS INDIA 2025-12-18

Views 2

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा आज अपना 39th बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 18 दिसंबर साल 1986 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था लेकिन वे दिल्ली में पली-बड़ीं और यहीं से उन्होंने अपनी स्टडी कंप्लीट की। ऋचा चड्ढा के पिता का नाम सोमेश चड्ढा है, जो एक मैनेजमेंट फर्म के ओनर हैं, और उनकी मां का नाम कुसुम लता चड्ढा है। ऋचा ने 4 अक्टूबर साल 2022 को एक्टर अली फजल से शादी की और 16 जुलाई साल 2024 को उन्हें एक बेटी हुई। ऋचा चड्ढा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और थिएटर से की है और साल 2008 में 'ओए लकी! लकी ओए!' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। ऋचा चड्ढा अब तक अपने करियर में 43 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी हैं, उन्होंने 'मसान', 'फुकरे', 'सेक्शन 375', साल 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों और 'इनसाइड एज', 'हीरामंडी' जैसी सीरीज में काम किया है।


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS