हिण्डौनसिटी. गांव कैलाश नगर स्थित जिले की ए श्रेणी की कृषि उपज मंडी में बेचान को लाई किसानों की जिंसों को सुरक्षित रखने के लिए टीन शेड के बड़े डोम का निर्माण होगा। मंडी मेंं बी-ब्लॉक के नीलामी प्लेटफार्म पर 94.35 लाख रुपए की लागत से 1110 वर्ग मीटर क्षेत्र में डोम का निर्माण किया जाएगा। यदि कार्य की गति ठीक रही तो आगामी मानसून सीजन से पहले डोम बनने पर किसानों और व्यापारियों को बारिश में जिंस भीगने से नुकसान झेलना नहीं पड़ेगा।