बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने मौत की सज़ा सुनाए जाने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है और फैसले को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है। भारत से बयान जारी करते हुए हसीना ने यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को खुली चुनौती दी और कहा कि यदि हिम्मत है तो आरोपों को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय तक ले जाए। उनका कहना है कि न्याय अंतरराष्ट्रीय जांच और लोकतंत्र की बहाली के ज़रिये ही मिलेगा।
#SheikhHasina #Bangladesh #BreakingNews #DeathSentence #Yunus #India #ICC #Politics #SouthAsia #Exile #HumanRights #Democracy #InternationalLaw #GlobalPolitics #BangladeshCrisis #HasinaSpeaks #PoliticalDrama #NewsAlert
~HT.410~ED.194~GR.122~