China Vs Taiwan War: युद्ध का खतरा बढ़ा, Beijing ने US को Taiwan को हथियार देने से रोका

Views 604

China Vs Taiwan War: चीन ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि तुरंत ताइवान को हथियार बेचना बंद किया जाए। यह चेतावनी उस समय आई है जब अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने ताइवान के लिए 11 अरब डॉलर का हथियार पैकेज मंजूर किया। बीजिंग का कहना है कि यह कदम “वन-चाइना” नीति का उल्लंघन है और क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डालता है। चीन ने अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए “दृढ़ और कड़ा” कदम उठाने की बात कही। इस हथियार पैकेज में HIMARS रॉकेट सिस्टम, मिसाइलें, ड्रोन और तोपखाना शामिल हैं, जो बढ़ते चीनी सैन्य दबाव के बीच ताइवान की रक्षा क्षमता को मजबूत करेंगे। यह सौदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता में वापसी के बाद ताइवान को दिया जाने वाला दूसरा बड़ा हथियार सौदा है, जिससे ताइवान जलडमरूमध्य में तनाव और बढ़ गया है, जबकि चीनी जेट, युद्धपोत और विमानवाहक पोत फुजियान इलाके में अपनी गतिविधियाँ बढ़ा रहे हैं।

#ChinaWarnsUS #TaiwanArmsDeal #USTaiwanWeapons #ChinaTaiwanTensions #OneChinaPolicy #XiJinping #LaiChingTe #TrumpTaiwan #HIMARS #SouthChinaSea #TaiwanStrait #ChinaMilitary #USChinaRelations #BreakingNews #AsiaSecurity #TaiwanDefense #ChineseNavy #USWeaponsSale

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS