बांग्लादेश की राजनीति और सड़कों पर एक बार फिर उबाल आ गया है। जुलाई आंदोलन के प्रमुख चेहरे और इंकिलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। सिर में गोली लगने के कारण हादी पिछले छह दिनों से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। उनकी मौत की खबर जैसे ही ढाका पहुँची, पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई। ढाका सहित कई शहरों में उग्र प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और कई जगहों पर आगजनी की खबरें भी सामने आई हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सेना तैनात कर दी है। प्रदर्शनकारी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
Following the tragic death of Inqilab Manch leader Sharif Usman Hadi in Singapore, massive protests have erupted across Bangladesh. The interim government led by Muhammad Yunus has declared a day of mourning as Dhaka faces fresh unrest, arson, and heavy military deployment to control the mob.
#BangladeshNews #UsmanHadi #MuhammadYunus #OneindiaHindi
~HT.178~