प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया। यह सम्मान मस्कट के अल बराका पैलेस में प्रदान किया गया। ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ ओमान का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार है, जिसकी तुलना भारत के भारत रत्न से की जाती है। इससे पहले महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, नेल्सन मंडेला और जापान के सम्राट जैसी महान हस्तियां इसे प्राप्त कर चुकी हैं। यह सम्मान भारत-ओमान के 70 वर्ष पुराने मजबूत रिश्तों और प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व को दर्शाता है।
#PMModi #IndiaOmanRelations #Oman #HighestCivilianAward #NarendraModi #IndianDiplomacy #InternationalNews #OrderOfOman #PMModiOrderOfOman #PMModiOmanVisit2025
~HT.178~ED.108~GR.122~