संसद में AAP सांसद संजय सिंह ने VB-G RAM G बिल पर जमकर हमला बोला और इसे “काला कानून” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों और आम जनता के हितों के खिलाफ है। अपने भाषण में संजय सिंह ने मोदी सरकार को किसान आंदोलन की याद दिलाई और कहा कि सरकार ने पहले भी ऐसे कानून बनाकर देश में विरोध और आंदोलन की स्थिति पैदा की थी। उनके तीखे सवालों और सीधे आरोपों ने संसद का माहौल गरमा दिया। यह वीडियो संसद में हुई बहस, संजय सिंह के भाषण और उनके सरकार पर हमलों को विस्तार से दिखाता है।
#SanjaySinghSpeech #VBGRAMGBill #SanjaySinghParliament #KalaKanoonBill #AAPSanjaySinghAttack #ModiGovernmentBill #VBGRAMGBill #SanjaySinghLatestSpeech
~GR.122~HT.408~