रियलिटी टीवी की जानी-मानी स्टार राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा और चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 47 साल की उम्र में वह शादी करने जा रही हैं और इस बार वह स्वयंवर के जरिए अपना जीवनसाथी चुनेंगी। इस खास मौके पर राखी ने राहुल गांधी और बाबा रामदेव को भी आमंत्रित करने की इच्छा जताई है। उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि वे इस मजेदार और अनोखे कार्यक्रम का समर्थन करें। सोशल मीडिया पर उनकी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी बोल्ड और मनोरंजक शैली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
#RakhiSawant #RakhiWedding #Swayamvar #RahulGandhi #BabaRamdev #RakhiSawantWedding #RakhiSawantInterview #RakhiSawantViralVideo #RakhiSawantWeddingFixed #RakhiSawantPodcast #RakhiSawantControversy #ManishRani
~HT.410~