Kamal Haasan से मुलाकात पर Anupam Kher ने शेयर किया पोस्ट, बोले "It seemed we spoke about a lifetime!"

IANS INDIA 2025-12-19

Views 10

बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में एयरपोर्ट पर इंडियन सिनेमा के वेटरन एक्टर कमल हासन से मुलाकात की, जिसे लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वेटरन एक्टर कमल हासन के साथ की एक तस्वीर शेयर की। पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के लाउंज में दोनों करीब एक घंटे तक साथ बैठे और इस दौरान कई टॉपिक्स पर बातचीत हुई। उन्होंने इंटरनेशनल सिनेमा, लाइफ के एक्सपीरियंस, फेवरेट बुक्स और सुपरस्टार रजनीकांत जैसे टॉपिक्स पर चर्चा की। अनुपम खेर ने कहा कि वे कमल हासन के काम के लंबे समय से फैन रहे हैं और उनकी शानदार अदाकारी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने ये भी कहा कि उस एक घंटे की बातचीत उन्हें किसी पूरी जिंदगी जैसी लगी।


#AnupamKher #KamalHaasan #IndianCinema #VeteranActors #BollywoodNews #CinemaLegends #CelebrityMeeting #DelhiAirport #FilmIndustry #InternationalCinema #ActorLife #Rajinikanth #SouthIndianCinema #BollywoodUpdate #EntertainmentNews #FilmConversation #AirportMeeting #CinemaLovers #ActorBond #ViralPhoto #MovieTalks #FilmIcons #IANS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS