बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने फ्राइडे को अपने फादर के लिए एक खास बर्थडे पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फादर के साथ की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर किया है, जिसमें वे फादर नील डिसूजा के साथ मुस्कुरातीं हुईं कैंमरे को बेहद की क्यूट एंड लवली लुक्स देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ जेनेलिया ने एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें वे फादर नील डिसूजा के लिए अपना डीप लव और आपस के स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को शो करती दिख रही हैं। फैंस उनके इस प्यारे बर्थडे पोस्ट पर कमेंट के जरिए अपना प्यार बरसाते नजर आए।
#GeneliaDeshmukh #GeneliaBirthdayPost #FatherDaughterBond #NeilDSouza #BollywoodActress #CelebrityBirthday #DaddyLittleGirl #FamilyLove #BollywoodNews #CelebrityPost #InstaCeleb #EmotionalPost #FatherLove #BollywoodLifestyle #ViralCeleb #GeneliaFans #CelebFamily #BollywoodUpdates #InstaBollywood #CelebrityLove #Heartwarming #TrendingCeleb #IANS