दिल्लीः गुरुवार को लोकसभा में VB-G RAM G बिल पास होने के बाद 12.30 बजे राज्यसभा में यह बिल पास हो गया। हालांकि विपक्षी सांसदों ने बहस के दौरान जमकर हंगामा किया और बिल के पास होने से पहले विपक्षी सांसद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए। बिल के विरोध में तृणमूल कांग्रेस सांसद, संसद के मकर द्वार पर रातभर से धरने पर बैठे रहे। वहीं टीएमसी सांसदों के धरने पर बीजेपी ने तीखा हमला किया है।
#VBG_RAM_G_Bill #ParliamentSession #LokSabha #RajyaSabha #OppositionProtest #TMC #TMCProtest #BJPvsTMC #ParliamentPolitics #IndianPolitics #BillPassed #PoliticalNews #MakarDwar