भारत की T20 World Cup 2026 टीम के ऐलान से पहले एक नाम जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है Vaibhav Suryavanshi। लेकिन तमाम चर्चाओं के बावजूद, चयनकर्ताओं के मौजूदा संकेत साफ़ हैं, वैभव को इस वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम मैनेजमेंट experiment से बचना चाहता है और उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहा है जो लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में वैभव सुर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी के लिए इंतज़ार लंबा हो सकता है| लेकिन यह करियर का अंत नहीं, बल्कि एक मजबूत तैयारी का मौका है।
#TeamIndia #T20WorldCup2026 #VaibhavSuryavanshi #BCCI #T20WC2026 #IndianCricket #WorldCupSquad #CricketNews #MenInBlue #BleedBlue
~HT.410~ED.110~