दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) एक बार फिर रणभूमि में तब्दील हो गया है। परीक्षा में कथित धांधली और अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने एग्जामिनेशन ब्लॉक तक मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। हालात तब और बिगड़ गए जब सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने एग्जामिनेशन ब्लॉक के दरवाजों पर अंदर से ताले जड़ दिए।
गुस्साए छात्रों ने गेट पर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश की और पत्थरों से ताले तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़प और जबरदस्त धक्का-मुक्की देखने को मिली। छात्र संघ मंत्री कुणाल चौधरी (Kunal Chaudhary) खुद गेट फांदकर अंदर कूद गए, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।#DelhiUniversity #DUProtest #BreakingNews #OneindiaHindi #ExamScam #StudentProtest #DelhiPolice