अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशों में कुछ प्रगति हुई है, लेकिन अब भी कई चुनौतियां बाकी हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेनी अधिकारी अमेरिकी राजनयिकों के साथ नई बातचीत के दौर में शामिल हुए हैं। रुबियो ने साफ किया कि वॉशिंगटन कोई समझौता थोप नहीं रहा है, बल्कि कीव और मॉस्को के बीच सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है। यूक्रेनी वार्ताकारों ने भी मिलकर काम जारी रहने की पुष्टि की और कहा कि स्थायी शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिशें चल रही हैं।
#RussiaUkraineWar #UkrainePeaceTalks #MarcoRubio #USUkraineNegotiations #EndRussiaUkraineWar #UkraineRussiaConflict #PeaceInUkraine #USDiplomacy #UkraineNegotiations #RubioOnUkraine #UkraineUpdates #USUkraineRelations #RussiaUkraineCrisis #TrumpUkraineEfforts #GlobalPeaceTalks
~HT.96~