राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर रविवार को कोलकाता के साइंस सिटी में एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मोहन भागवत शामिल हुए और उन्होंने संघ की कार्यप्रणाली, स्वयंसेवकों की भूमिका और RSS को लेकर लगने वाले आरोपों पर खुलकर अपनी बात रखी। मोहन भागवन ने कहा कि सब ये कहते हैं कि बीजेपी और आरएसएस एक हैं पर ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम शीर्ष नेतृत्व से दूर रहते हैं। नरेंद्र भाई, अमित भाई संघ के स्वयंसेवक हैं..इसलिए वो सदैव करीबी रहेंगे। साथ ही मोहन भागवन ने पश्चिम बंगाल में रखी गई आधारशिला को लेकर कहा कि फिर से बाबरी को खड़ा करना सिर्फ वोटों के लिए हो रहा है।
#MohanBhagwat, #MohanBhagwatNews, #Hindutva, #Secularism, #MohanBhagwat, #MohanBhagwatonSecularism, #RSSChieflatestnews, #DefinitionofHindutvaforYouth, #SecularismvsReligioninIndia, #MohanBhagwat