लखनऊ में विधानसभा में सोमवार को सपा विधायकों ने कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विपक्ष ने राज्य सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने समाजवादी पार्टी के धरने को सदन की कार्यवाही में बाधा बनने का आरोप लगाया है।
#Lucknow #UPAssembly #SamajwadiParty #SPProtest #CodeineSyrupCase #UPPolitics #OppositionProtest #BJPvsSP #AssemblyRuckus #LawAndOrder