यूपी विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया। उन्होंने कोडीन कफ सिरप मामले का जिक्र करते हुए कहा कि देश में दो ऐसे “नमूने” हैं—एक दिल्ली में और दूसरा लखनऊ में—जो किसी भी चर्चा के उठते ही देश छोड़कर भाग जाते हैं। सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि “लखनऊ वाला बबुआ” भी सैर-सपाटे के लिए इंग्लैंड चला जाएगा और विपक्ष यहीं हंगामा करता रह जाएगा। उन्होंने सदन की गरिमा बनाए रखने, अध्ययन के साथ प्रश्न उठाने और बेवजह मुद्दे भटकाने से बचने की नसीहत भी दी।
#CMYogi #YogiAdityanath #UPVidhanSabha #UPAssembly #YogiVidhanSabhaSpeech #UPCMYogi #YogiOnAkhilesh #AkhileshYadav #YogiVsAkhilesh #YogiOnRahulGandhi #RahulGandhi #YogiAdityanathNews
~HT.410~GR.122~