-राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता में उमड़े
कुलिश जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
सवाईमाधोपुर. राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रदेय स्वर्गीय कर्पूर चंद्र कुलिशजी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वृहद चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानटाउन में सुबह 11 बजे 12 बजे तक हुआ।
प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई। इसमें कक्षा 6वीं से आठवीं एवं 9वीं से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण जागरूकता था। प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई। इसमें प्रथम वर्ग में कक्षा 6वीं से 8वीं एवं द्वितीय वर्ग में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया।
ये मौजूद रहे
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानटाउन, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहू नगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरदा, रीजनल स्कूल, स्टैप बाई स्टैप, सेंचुरी नेचर फाउंडेशन, ब्लू स्टार एकेडमी के बच्चों ने भाग लिया।