बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म Border 2 में 1997 की सुपरहिट फिल्म Border के कुछ पुराने सितारे Akshaye Khanna, Suniel Shetty और Sudesh Berry स्पेशल अपीयरेंस/कैमियो रोल में लौट सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये तीनों अपने पुराने किरदारों को दोहरा सकते हैं और फिल्म में छोटी‑लेकिन‑खास भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जिससे पुरानी और नई कहानी के बीच भावनात्मक कनेक्शन बनेगा। Border 2 में मुख्य भूमिका में Sunny Deol, साथ में Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने की तैयारी में है।
#AkshayeKhanna #SunielShetty #SudeshBerry #Border2 #BollywoodNews filmibeat