सोशल बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन प्रोग्राम साबरकांठा जिले में ला रहा सकारात्मक बदलाव

IANS INDIA 2025-12-23

Views 27

साबरकांठा, गुजरात : जिले में चलाए जा रहे गुजरात सरकार के सोशल बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन प्रोग्राम के तहत किशोरियों, महिलाओं व सामुदायिक समूहों के बीच हेल्थ अवेयरनेस फैलाई जा रही है। इसके तहत नियमित शिविर आयोजित किए जाते हैं। पेथापुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजित ऐसे ही एक शिविर में लाभार्थियों को पोषणयुक्त आहार, हेल्थ स्कीम्स और हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी दी गई। जिले में सोमवार से शुक्रवार तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अलग-अलग विषयों पर बैठकों का आयोजन कर स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी और व्यवहार परिवर्तन के बारे में बताया जाता है। एसबीसीसी के तहत साबरकांठा के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को एनीमिया, न्यूट्रिशन, मैटरनल और चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज, मानसिक स्वास्थ्य व लैंगिक समानता जैसे विषयों चर्चा की जाती है। इस प्रोग्राम के काफी उत्साहजनक नतीजे सामने आए हैं। राज्य सरकार का यह प्रोग्राम हेल्दी गुजरात, हेल्दी इंडिया बनाने के साथ ही मैटरनल और चाइल्ड मॉर्टेलिटी रेट कम करने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।


#gujarat #bhupendrapatel #cm

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS