IANS Exclusive: ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ की कास्ट ने शो के फ्रेश वर्जन के बारे में शेयर की खास बातें

IANS INDIA 2025-12-24

Views 5

मुंबई, महाराष्ट्र: IANS के साथ खास बातचीत में ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ की कास्ट में एक्टर रोहिताश्व गौर, एक्टर आसिफ शेख, एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और एक्ट्रेस विदिशा ने शो के नए वर्जन और उसके पीछे की थॉट्स के बारे में बताया। शो के कास्ट ने बताया कि कई सालों से चल रहे शो में एक फ्रेश चेंज लाने के लिए इसे 'हॉरर–कॉमेडी टच' के साथ नए प्रीमाइस में पेश किया गया है, ताकि Gen Z और नए व्यूअर्स को जोड़ा जा सके। शो में वही पॉपुलर किरदार हैं, लेकिन एक नई स्थिति और नए माहौल में और साथ ही कॉमेडी का जादू भी बरकरार रखा गया है। इसके अलावा शो की कास्ट ने बताया कि ट्रेंड को देखते हुए सुपरनैचुरल एंगल जोड़ा गया है। वहीं शो में एक्स्ट्रेस शिल्पा शिंदे की वापसी को नॉस्टैल्जिया और आत्मविश्वास से भरा कदम बताया गया है। साथ ही शो के कास्ट ने टीवी बनाम डिजिटल प्लेटफॉर्म, वर्किंग ऑवर्स, और आज के दौर में कॉमेडी के बदलते फेज पर भी खुलकर चर्चा की।


#BhabiJiGharParHain2 #IndianTV #HorrorComedy #SitcomReboot #RohitashvGour #AasifSheikh #ShilpaShinde #VidishaSrivastava #GenZContent #SupernaturalComedy #HindiTelevision #IndianComedy #TVShows #Nostalgia #ComedySeries #EntertainmentNews #TelevisionTrends #TVvsDigital #IndianEntertainment #ComedyEvolution #NewSeason #SitcomFans #IANS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS