बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी अपनी वाइफ माना शेट्टी के साथ 43 साल की टूगैदरनेस का जश्न मना रहे हैं। गुरुवार को सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी माना और अपनी नातिन इवारा विपुला राहुल के साथ एक प्यारी सी तस्वीर फैंस के बीच शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा। बता दें,सुनील और माना शेट्टी बॉलीवुड के सबसे सिंपल और स्ट्रांग कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों ने साल 1991 में शादी की थी और विवादों से हमेशा दूरी बनाए रखने वाली इस जोड़ी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक स्टेबल और स्ट्रांग रिलेशनशिप की मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने बच्चों डॉटर अथिया और सन अहान शेट्टी की परवरिश सादगी और पर्सनल लाइफ की वेल्यूज के साथ की है।
#SunilShetty #ManaShetty #Bollywood #Anniversary #43YearsTogether #FamilyGoals #Love #RelationshipGoals #CoupleGoals #AthiyaShetty #AhanaShetty #IvanaShetty #InstagramPost #EmotionalCaption #StrongBond #Simplicity #Parenting #PersonalLife #Career #ActionHero #Model #Businesswoman #IANS