बॉलीवुड की सबसे चहेती अदाकारा Katrina Kaif ने इस साल अपने पति Vicky Kaushal और न्यू बॉर्न बेबी के साथ एक बेहद खास और दिल छू लेने वाला Christmas Celebrate किया। इस फेस्टिव सेलिब्रेशन को और भी खास बना दिया कैटरीना द्वारा शेयर किए गए उनके क्यूट फैमिली मोमेंट्स ने, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गए। फैंस कपल पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए, क्योंकि उन्होंने पैरेंटहुड को अपनाते हुए तीन लोगों के परिवार के रूप में अपना पहला क्रिसमस मनाया। तस्वीरों में गर्मजोशी, खुशियां और फेस्टिव वाइब्स साफ नजर आईं। Watch Out
#katrinakaif
#vickykaushal
#Christmascelebration
#Entertainmentnews
#FilmiBeat
~ED.390~