साल 2025 में बिहार का विधानसभा चुनाव काफी चर्चा में रहा। महागठबंधन को पूरी उम्मीद थी कि बिहार में एनडीए का सूपड़ा साफ होने वाला है और लोग बदलाव के लिए महागठबंधन को चुनेंगे, लेकिन चुनाव नतीजों ने महागठबंधन को कहीं का नहीं छोड़ा। बिहार में चुनाव परिणामों से लालू यादव की पार्टी और उनके परिवार पर भी असर डाला है। वैसे तो बिहार चुनाव से पहले ही लालू परिवार की रार सामने आ गई थी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े तेज प्रताप यादव को परिवार से बाहर निकाल दिया गया था। वहीं बिहार में हार के बाद रोहिणी आचार्य की एक्स हैंडल पोस्ट ने सियासी बवाल मचा दिया। जिसके बाद लालू यादव की चारों बेटियों ने घर छोड़ दिया। बिहार में सत्ता तो नहीं मिली, लेकिन लालू परिवार भी पूरी तरह बिखर गया।
#BiharElection2025 #BiharPolitics #ElectionResults #Mahagathbandhan #NDA #RJD #LaluYadav #PoliticalCrisis #IndianPolitics #BiharVerdict #PoliticalNews #FamilyFeud #BiharPolitics #IndianPolitics #TejPratapYadav