बिहार चुनाव के बाद आरजेडी लगातार एनडीए नेताओं पर हमलावर है। आरजेडी पार्टी के एक्स हैंडल के जरिए एनडीए नेताओं पर लगातार बयानबाजी कर रही है। है। अब पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कृषि मंत्री राम कृपाल यादव पर खाद की तस्करी करने का आरोप लगाया है। वहीं राम कृपाल यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि मैं और बीजेपी पार्टी सत्ता की लोभी नहीं है। हालांकि, एनडीए नेताओं ने विपक्ष पर तीखा हमला किया है।