पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास को खाली करने की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है। गुरुवार देर रात भी एक पिकअप वैन में परिसर से पौधे और घर का सामान शिफ्ट करते हुए देखा गया है। 25 नवंबर को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस जारी कर 10 सर्कुलर रोड वाले बंगले को खाली करने को कहा था। बंगला खाली करने के लेकर अब सियासत तेज हो गई है। एनडीए नेताओं ने आरजेडी पर तीखा हमला किया है।
#RabriDevi #BiharPolitics #PatnaNews #RJD #NDA #BJP #PoliticalControversy #10CircularRoad #BiharGovernment #EvictionRow #IndianPolitics #OppositionVsGovernment #BreakingNews