सोशल मीडिया स्टार और एंटरप्रेन्योर Tanya Mittal एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना उनका वायरल वीडियो, जिसमें उन्होंने अपने कंडोम बिज़नेस को लेकर खुलकर बात की। वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई और लोग Tanya की सोच, कॉन्फिडेंस और बिज़नेस माइंडसेट की चर्चा करने लगे। Tanya ने इस वीडियो के ज़रिए न सिर्फ अपने ब्रांड के बारे में बताया, बल्कि सेफ्टी, अवेयरनेस और मॉडर्न सोच पर भी ज़ोर दिया।Watch Out
#tanyamittal #entertainmentnews #latestnews #filmibeat
~HT.408~