Saudi Arabia Jets ने Yemen में UAE-समर्थित बलों पर बरसाए बम | क्या मुस्लिम देशों में नई जंग शुरू?

Views 22

सऊदी अरब ने यमन के हद्रामौत प्रांत में यूएई समर्थित सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) बलों के खिलाफ हवाई हमले किए हैं, जिससे हूती-विरोधी गठबंधन के भीतर दो सहयोगी देशों के बीच एक दुर्लभ और गंभीर तनाव सामने आया है। ये हमले वादी नहब क्षेत्र में STC से जुड़े हद्रामी एलीट फोर्सेज को निशाना बनाकर किए गए, जो एक सऊदी-समर्थित जनजातीय नेता के साथ झड़पों के बाद हुए। हालांकि, अब तक किसी हताहत की सूचना नहीं है।

रियाद ने STC से हद्रामौत और अल-मह्रा प्रांतों से पीछे हटने की मांग की थी, लेकिन यूएई के समर्थन के बावजूद अलगाववादी गुट ने इन मांगों को ठुकरा दिया। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि ये घटनाक्रम यमन में बड़े स्तर पर तनाव बढ़ा सकते हैं और देश के और अधिक विभाजन का खतरा पैदा कर सकते हैं, जहां अब सऊदी अरब और यूएई के हित रणनीतिक और संसाधन-समृद्ध दक्षिणी क्षेत्रों पर नियंत्रण को लेकर टकरा रहे हैं।



#SaudiYemen #YemenWar #MiddleEastCrisis #SaudiUAE #YemenConflict #Airstrikes #MuslimWorld #RegionalWar #BreakingNews #WestAsia #SaudiAirstrikes #UAEBackedForces #YemenCrisis #Geopolitics #WarExplained #MiddleEastTensions

~HT.96~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS