कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा दिए गए बयान पर अक्सर कांग्रेस में सियासी हलचल पैदा हो जाती है। हाल ही में शशि थरूर ने विदेश नीति पर बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि विदेश नीति देश की पार्टियों पर निर्भर नहीं करती बल्कि देश पर निर्भर करती हैं। गौरतलब है कि थरूर का ये बयान कांग्रेस नेताओं को पसंद नहीं आया और अब उनके बयान पर सियासी माहौल गरमा गया है। बीजेपी नेताओं ने थरूर के बयान का समर्थन किया है।