Goa में Ishaan Khatter का रिफ्रेशिंग गेटअवे, बोले "Perfect year ender"

IANS INDIA 2025-12-28

Views 3

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने साल 2025 की यादों को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। ईशान ने इंस्टाग्राम पर गोवा ट्रिप की कुछ झलकियां शेयर कीं और इसे 'परफेक्ट ईयर एंडर' बताया। वीडियो में वे खूबसूरत रास्तों पर साइकिल चलाते, ताजा नारियल पानी पीते, पैरासेलिंग करते, स्विमिंग करते और अलग-अलग वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर वे गोवा में मस्ती और सुकून भरा वक्त बिताते दिखे। वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल ईशान सबसे पहले वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आए, जिसका डायरेक्शन प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने किया था। इसके बाद में वे नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ में दिखाई दिए, जिसमें उनके साथ विशाल जेठवा और जहान्वी कपूर भी लीड रोल में हैं।
#IshaanKhatter #Bollywood #GoaTrip #YearEndGetaway #PerfectYearEnder #VacationVibes #TravelDiaries #BeachLife #GoaVibes #LuxuryResort #StRegisGoa #WaterSports #Parasailing #CyclingLife #WellnessTravel #Reenergized #CalmAndRelaxed #InstagramReels #TheRoyals #Homebound #OscarShortlist #NewYearVibes #IANS

Share This Video


Download

  
Report form