सीपीआई एम नेता हन्नान मोल्लाह ने आरएसएस और बजरंग दल पर विवादित बयान दिया है। हन्नान मोल्लाह के मुताबिक बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठन आरएसएस के गुंडे हैं और सबसे पहले बजरंग दल ने मुस्लिमों और दलितों की लिंचिंग की। मोल्लाह के मुताबिक लिंचिंग करना बजरंग दल ने सिखाया है। हन्नान मोल्लाह के बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं
#RSS, #CPIM, #HannanMollah, #Sangh, #HannanMollahonRSS