swm: यहां पार्क में सुरक्षा इंतजाम अधूरे: कैमरे लगाने की तैयारी अधर में, खुले में पड़े पोल

Patrika 2025-12-29

Views 7

सवाईमाधोपुर. बजरिया की शान महावीर पार्क में अव्यवस्थाएं पूरी तरह से हावी होती जा रही है। पार्क में सुरक्षा और सफाई व्यवस्था दोनों ही सवालों के घेरे में हैं। पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आठ पोल पिछले कई दिनों से खुले में पड़े हैं, लेकिन कैमरे अब तक नहीं लगाए गए। लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान लोग अब इन पोलों के भी चोरी होने की आशंका जता रहे हैं। पार्क से पहले ही कीमती फवारा मोटर, बिजली के तार और गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी हो चुके है। हाल ही में पार्क के एक कमरे का ताला भी तोड़ा गया। इन घटनाओं ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

प्रवेश द्वारा से सर्किल तक लगेंगे कैमरे

महावीर पार्क में चोरी की लगातार बढ़ती वारदाताओं के बाद नगरपरिषद ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया है। इसके लिए पार्क में अलग-अलग जगहों पर आठ पोल भी रख दिए है। यहां प्रवेश द्वार से अंदर सर्किल तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लेकिन पार्क में इनको सुरक्षा की ही चिंता सता रही है। यहां चौकीदार नहीं होने से शाम ढलते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।
पहले भी हो चुकी हैं चोरियां
पार्क से पहले ही कीमती फवारा मोटर और बिजली के तार चोरी हो चुके हैं। पार्क के गेट पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा भी चोर उखाड़कर ले गए। कुछ दिन पहले पार्क के एक कमरे का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया। लगातार घटनाओं से पार्क में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

सफाई व्यवस्था ठप

महावीर पार्क में गंदगी के ढेर लगे हैं। पिछले तीन-चार दिन से सफाई नहीं हो रही है। जो सफाईकर्मी नियमित सफाई करते थे, वे अब नहीं आ रहे हैं। इससे पार्क में आने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क में सुरक्षा और सफाई दोनों ही व्यवस्था बिगड़ चुकी है। गंदगी और चोरी की घटनाओं से पार्क की छवि खराब हो रही है।
इनका कहना है...
महावीर पार्क में सुरक्षा और सफाई व्यवस्था दोनों ही बदहाल है। पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आठ पोल पिछले कई दिनों से खुले में पड़े हैं, लेकिन कैमरे अब तक नहीं लगाए गए। अब इन पोलों के भी चोरी होने की आशंका बनी हैं। पार्क से पहले ही कीमती फवारा मोटर, बिजली के तार और गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी हो चुके है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां चौकीदार होना जरूरी है। पार्क की समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर व नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बजरंगलाल जाट, अध्यक्ष, महावीर पार्क विकास समिति बजरिया, सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS