Year Ender 2025: वो साल जिसमें खो गए एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के कई महान सितारे और अमर आवाजें

IANS INDIA 2025-12-29

Views 699

Year Ender 2025: साल 2025 एंटरटेनमेंट जगत के लिए ऐसा साल बनकर उभरा, जिसे शायद कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। यह वो साल रहा, जिसने अनगिनत भीगी पलकों का सबूत बनकर, उन महान हस्तियों को अपने आगोश में समेट लिया, जिनकी कमीं कभी पूरी नहीं हो सकती। ये साल सिनेमा प्रेमियों और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड, दोनों के लिए बेहद दर्दनाक साबित रहा है। लोगों ने न सिर्फ़ एक बेहतरीन कलाकार को खोया, बल्कि एक शानदार इंसान, एक खास रिश्ता और उनसे जुड़े अनमोल एहसास को भी हमेशा के लिए विदा कहा। अगर कुछ बचा, तो वो हैं उन महान हस्तियों से जुड़ी यादें, जो कभी मुस्कुराने पर मजबूर करती हैं, तो कभी आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती हैं। इस साल, जिसमें सिनेमा, म्यूजिक, टेलीविजन वर्ल्ड की कई महान हस्तियों ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया। इन सभी महान हस्तियों ने अपने-अपने फील्ड्स में इंपॉर्टेंट कंट्रीब्यूशन दिया और और ऐसी विरासत छोड़ गए, जो आने वाली जनरेशन हमेशा याद रखेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS