Tara Sutaria और AP Dhillon का वायरल ‘किस’ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। अब तारा ने इस वीडियो का असली सच सामने रखा है। एक इंटरव्यू में तारा ने बताया कि वीडियो को “चालाकी से एडिट” किया गया था, जिससे गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने साफ किया कि क्लिप को संदर्भ से बाहर दिखाया गया, जिससे अफवाहें फैलीं।Watch Out
#TaraSutaria #APDhillon #ViralVideo #Entertainmentnews #FilmiBeat
~HT.178~