वेटरेन एक्टर धर्मेंद्र बीते 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कर चुके हैं। लेकिन उनकी पोस्ट ह्यूमस फिल्म इक्कीस एक जनवरी को रिलीज होने वाली है। मूवी रिलीज से पहले इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई। जहां सलमान खान, रेखा से लेकर इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज पहुंचे। वेटरेन एक्टर के दोनों बेटे बॉबी देओल और सनी देओल भी स्क्रीनिंग पर काफी इमोशनल नजर आए। लेकिन बॉबी देओल का इमोशनल टिब्यूट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। वो बॉलीवुड के ही-मैन की शर्ट पहनकर स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। जिसे फैंस ने काफी पंसद किया।
#Dharmendra #IkkisMovie #BobbyDeol #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #ians