1 जनवरी 2026 का सूरज गैस उपभोक्ताओं और कार प्रेमियों के लिए मिली-जुली, लेकिन ज्यादातर कड़वी खबर लेकर आया है। नए साल के पहले ही दिन सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपये की भारी बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1,691.50 रुपये का हो गया है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम स्थिर रखकर आम आदमी को थोड़ी राहत दी गई है, लेकिन कॉमर्शियल गैस महंगी होने से बाहर का खाना और होटल-रेस्टोरेंट के बिल बढ़ना तय है।
#LPGPriceHike #NewYear2026 #LPGCylinderPriceHike #Mahangai #OneindiaHindi
~HT.96~