इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर कड़ा हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि खुद को विश्वगुरु बताने वाले सत्ता पक्ष के लिए गरीबों की जान कोई मायने नहीं रखती। स्थानीय लोग गुस्से में हैं और मुआवज़े को भी ठुकरा रहे हैं। यह मामला सिर्फ पानी का नहीं, बल्कि सिस्टम की असफलता और सामाजिक न्याय का सवाल है। वीडियो में पूरी रिपोर्ट, ओवैसी का बयान और लोगों की प्रतिक्रिया देखें।
#IndoreWaterCrisis #Owaisi #KailashVijayvargiya #BJP #MPNews #WaterPollution #IndoreNews #14Dead #PublicOutrage #WaterScandal