अंबानी परिवार ने जामनगर में नए साल 2026 का शानदार जश्न मनाया, जिसमें बिजनेस और फैशन का बेहतरीन मेल देखने को मिला। पार्टी में Radhika Merchant ने Alexander McQueen की काले रंग की ब्लैक चेरी ब्लॉसम लेदर ड्रेस पहनी, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। Radhika की ब्लैक ड्रेस में आकर्षक फ्लोरल डिजाइन और पतली स्पैगेटी स्ट्रैप्स ने सबका ध्यान खींचा। उनके पति Anant Ambani भी ब्लैक आउटफिट में उनके साथ ट्विनिंग करते दिखे।
#RadhikaAmbani #AmbaniNewYearParty #NYE2026 #BlackDressGoals #DroneShow #filmibeat
~HT.318~