दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में दिल्ली शब्दोत्सव 2026 का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है। आज शब्दोत्सव की तीसरा दिन है। इस दिन के कार्यक्रम मे हिंदी सिनेमा के लेखकों को लेकर, साहित्य और अध्यात्म से जुड़ी फिल्म बनाने पर विचार किया गया है। इस दौरान सिनेमा कलाकारों ने हिंदी सिनेमा के लेखकों को अच्छी फिल्में बनाने को लेकर अध्यात्म और साहित्य से जुड़ने की सलाह दी है।
#DelhiShabdotsav2026 #Shabdotsav #HindiCinema #FilmWriters #IndianLiterature #SpiritualCinema #CinemaAndLiterature #BollywoodWriters #ArtAndCulture #LiteraryFestival #IndianCinema #CreativeStorytelling