बांग्लादेश ने आईपीएल 2026 का प्रसारण बैन कर दिया है और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम भेजने से इनकार कर दिया है। विवाद की जड़ तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम से बाहर किया था। बीसीसीआई के निर्देश के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुई हिंसा और सुरक्षा चिंताओं के कारण बोर्ड ने भारत में मैच खेलने से मना कर दिया। पाकिस्तान पहले ही भारत में मैच नहीं खेल रहा है। आईपीएल बैन और वर्ल्ड कप इनकार से क्रिकेट और राजनीति टकराव में हैं।
#BangladeshCricket #IPL2026 #MustafizurRahman #T20WorldCup2026 #CricketNews #IndiaVsBangladesh #BCB #BreakingNews #SouthAsiaCricket #PoliticalControversy
~ED.106~HT.408~