उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार रात एक बड़े सड़क हादसे के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बरेली के चर्चित मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे फरमान रजा की कार से ड्रग्स और सिरिंज बरामद की गई हैं। वहीं मौलाना तौकीर के बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले पर बीजेपी नेताओं ने तौकीर रजा के बेटे पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।