डोनाल्ड ट्रंप के बयान और पीएम मोदी पर की गई टिप्पणियों के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है—क्या अमेरिका भारत को हल्के में ले रहा है? ट्रेड, टैरिफ और कूटनीतिक भाषा को लेकर बढ़ती तल्खी ने भारत-अमेरिका रिश्तों को नए मोड़ पर ला दिया है। इस वीडियो में चर्चा होगी कि पीएम मोदी ट्रंप को किस तरह जवाब दे सकते हैं, भारत के पास क्या विकल्प हैं और क्या अब भारत अमेरिका से दो-दो हाथ करने के मूड में है। देखिए यह खास चर्चा, तीखे सवालों और बेबाक राय के साथ।
#Trump #PMModi #IndiaUSRelations #TrumpModi #IndianPolitics #WorldPolitics #Geopolitics #BreakingNews #USIndia #GlobalAffairs
~HT.410~ED.110~