Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म मानी जा रही ‘Jana Nayagan’ (हिंदी में जन नायगन) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह था। फिल्म की रिलीज़ डेट का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था, लेकिन रिलीज़ से सिर्फ 1 दिन पहले मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का बड़ा फैसला लिया। KVN Productions की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया गया कि कुछ अनिवार्य कारणों और तकनीकी प्रक्रियाओं के चलते फिल्म को तय तारीख पर रिलीज करना संभव नहीं हो पाया।Watch Out
#JanaNayagan #JanaNayaganPostponed #ThalapathyVijay #Entertainmentnews #filmibeat
~HT.178~